मेरठ। रेलवे स्टेशन पर वाल्मीकि मंदिर से सटाकर बनाए शौचालय का लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है। शिकायत पर सांसद अरुण गोविल ने मुरादाबाद डीआरएम से कार्रवाई करने को कहा। मुरादाबाद से पहुंची रेलवे टीम और लोगों के बीच मंदिर और शौचालय के बीच दीवार बनाने पर सहमति बन गई।
मुज़फ्फरनगर में क्रिकेट पर खेला जा रहा था सट्टा, 2 गिरफ्तार, मौके से मोबाइल फोन, उपकरण, नकदी बरामद
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मेरठ प्रान्त की सोशल मीडिया टोली सदस्य पंकज माडोठिया ने मेरठ सांसद अरुण गोविल से शिकायत की कि हापुड़ रेलवे स्टेशन पर प्राचीन वाल्मीकि मंदिर स्थित है। वाल्मीकि जयंती पर इसी मंदिर से शोभा यात्रा निकाली जाती है। अब इस मंदिर से जोड़कर रेलवे द्वारा शौचालय का निर्माण किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में अन्तर्जनपदीय तेल चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस, केंटर बरामद
सांसद के मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि रेलवे और स्थानीय लोगों के बीच सहमति बन गई। मंदिर व शौचालय के सैप्टिक टैंक के बीच दीवार बनाई जाएगी, जिससे दोनों अलग-अलग हो जाएंगे। इस मामले में हुए लिखित समझौते के साथ शनिवार को सांसद फिर से डीआरएम को पत्र लिखेंगे।