देवबंद (सहारनपुर) – उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद कोतवाली क्षेत्र के जड़ौदा जट्ट गांव में चल रही लाइसेंसी पटाखे की फैक्ट्री में शनिवार सुबह विस्फोट हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी। मरने वालों में फतेहपुर निवासी राहुल कुमार (25), गुनारसा निवासी विशाल (22) और जड़ोदाजट निवासी विकास (20) शामिल हैं। तीनों मृतक दलित वर्ग के हैं।
सीएम योगी आज करेंगे गंगा एक्सप्रेसवे का निरीक्षण, परखेंगे तैयारी, निर्माण कार्य की करेंगे समीक्षा
धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनी गयी और इसके कारण वहां हड़कंप मच गया। इसके बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में सहारनपुर के आला पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई।
बसपा नेता की गोली मारकर हत्या,आक्रोशितों ने किया हंगामा
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी मनीष बंसल ने पत्रकारों को बताया कि फैक्ट्री के संचालक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। विस्फोट में करीब तीन लोगों की मौत हो गई हैं,जबकि कुछ लोगों को हल्की चोट आई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
एंबुलेंस पर पलटा गिट्टी से लदा ट्रक, गर्भवती महिला सहित चार की मौत
घटना से आक्रोशित आसपास के गांव के लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस- प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री ईगल फायर वर्क्स के नाम से संचालित थी, जिसे नफीस पुत्र महमूद कायस्थवाडा देवबंद समेत तीन लोग चला रहे थे। फैक्ट्री लालवाला गांव निवासी अंकित राणा पुत्र मामचंद की जमीन पर बनी है। जिलाधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री को पटाखों के लिए लाइसेंस मिला हुआ था। वास्तविकता में वहां किस प्रकार के पटाखों का निर्माण किया जा रहा था। वह फोरेंसिक टीम और जांच के बाद पता चलेगा। जिला मुख्य
लखनऊ के केजीएमयू में मज़ार के पास अतिक्रमण हटाने पर हुआ हंगामा, 4 डॉक्टर घायल
अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि सहारनपुर पुलिस लाइन से बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच कर धमाके की प्रकृति का पता लगायेगा। जानकारी के मुताबिक उस फैक्ट्री में कुछ कर्मचारी आज सुबह छह बजे के करीब फटाखे बनाने की सामग्री का मिश्रण तैयार कर रहे थे, जिससे आने वाले श्रमिक पटाखे बनाने में उसका इस्तेमाल कर सकें। इसी दौरान यह धमाका हुआ और तीन दलित परिवारों के लालों का जीवन लील गया।
गोरखपुर में बेकाबू कार ने घर के बाहर बैठे लोगों को रौंदा, मां-बेटी समेत 3 की मौत
जिला अधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिये हैं। एसएसपी सहारनपुर रोहित कुमार साजवान, एडीएम प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, एडीएम वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रताप सिंह , एसडीएम देवबंद युवराज सिंह, सीओ देवबंद रविकांत पाराशर, देवबंद कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र
मुख्यसचिव ने होली पर होटल में की थी पार्टी आयोजित, बिल को लेकर हो गया विवाद
कुमार सोनकर मौके पर मौजूद है। घटना की जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिये कि घायलों का उचित उपचार कराया जाए। मृतकों के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। उधर, कई सामाजिक संगठनों ने इस दुखद घटना को देखते हुए देवबंद मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को तत्काल रद्द किये जाने की मांग की।