नयी दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के बलिया में सोमवार को 6500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सात राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
गडकरी ने इस मौके पर अयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे के बनने से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बिहार की राजधानी पटना महज चार से साढ़े चार घंटे में पहुंचा जा सकेगा। इसी तरह से बलिया से बक्सर आधे घंटा, बलिया से छपरा एक घंटा और बलिया से पटना डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से ग्रीनफील्ड हाईवे होगा और इसके निर्माण से पूर्वी उत्तर प्रदेश को बिहार के छपरा, पटना, बक्सर से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। उनका कहना था कि इससे बलिया के किसानों की सब्जियां लखनऊ, वाराणसी और पटना की मंडियों में आसानी से पहुंचने के साथ ही इस एक्सप्रेस-वे से सब्जी उत्पादक किसानों को तीन मल्टी मॉडल टर्मिनल वाराणसी, गाजीपुर और हल्दिया का भी सीधा लाभ मिलेगा।
गडकरी ने कहा कि 130 करोड़ रुपये की लागत से चंदौली से मोहनिया तक बनने वाली ग्रीनफील्ड सड़क परियोजना उत्तर प्रदेश के चंदौली और बिहार के कैमूर जिले को दिल्ली-कोलकाता जीटी रोड से जोड़ेगी। सैदपुर से मरदह सड़क के बनने से सैदपुर होते हुए मऊ से वाराणसी का सीधा संपर्क हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में बेहतर यातायात की सुविधा विकसित की जाएगी और एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी से प्रदेश की आर्थिक और सामाजिक स्थिति में सुधार होगा। उनका कहना था कि इससे आजमगढ़ जिले के पिछड़े इलाकों को भी नयी कनेक्टिविटी मिलेगी।