सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण, वृक्षारोपण और गंगा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने जनपद में हुए पौधरोपण की समीक्षा करते हुए जियो टैगिंग एक सप्ताह में करने के निर्देश उन सभी विभागो को दिए जिन्होंने अभी तक शत-प्रतिशत टैगिंग नहीं की। मेला गुघाल में गठित कमेटी को निर्देशित किया कि पर्यावरण सुरक्षा को सुनिश्चित कराएं।
जिलाधिकारी मनीष बंसल ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के खुले मैदानों में पड़े वेस्ट प्लास्टिक को एकत्रित करने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी स्कूलों और कॉलेजों के स्टूडेंट्स की टीम बनाकर श्रमदान कराते हुए प्लास्टिक को एकत्रित करने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने एकत्रित प्लास्टिक की शवयात्रा निकालने के भी निर्देश दिए। इकठ्ठा प्लास्टिक का निस्तारण करने के लिए नगर निगम को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कैलाशपुर वेटलैण्ड में गिर रहें गंदे पानी के निस्तारण के संबंध में नाले की सफाई के साथ उस क्षेत्र को विकसित करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
डीएम मनीष बंसल ने बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के संबंध में जानकारी लेते हुए चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि जनपद के सभी रजिस्टर्ड अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में में होने वाले बायो मेडिकल वेस्ट की जानकारी उपलब्ध कराएं। गणेश महोत्सव के दौरान होने वाले विर्सजन का समुचित तरीके से निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।
डीएफओ श्वेता सेन ने कहा कि जिला पर्यावरण समिति के सदस्यों के साथ एक गूगल शीट का लिंक शेयर किया गया जिसमें सभी सदस्य अपने एजेण्डा प्रस्तुत कर सकते है, जिससे आगामी बैठक में उन एजेण्डा पर विचार-विमर्श किया जा सके। बैठक में पीडी डीआरडीए प्रणय कृष्ण, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार, रविन्द्र मिगलानी, अनुपम गुप्ता सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।