Saturday, May 10, 2025

“ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, मुज़फ्फरनगर में पूर्व सैनिकों ने बढ़ाया हौंसला – बोले युद्ध हो या संकट, हम तैयार हैं”

मुज़फ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित चौधरी चरण सिंह सभागार में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने भूतपूर्व सैनिकों और पुलिसकर्मियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सशस्त्र सेनाओं और भारत सरकार को बधाई दी गई तथा जवानों के साहस, शौर्य और बलिदान की भूरि-भूरि सराहना की गई।

मुरादाबाद के लोगों ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं से की शादी, अब हो रही है तलाश

वरिष्ठ अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों के साथ संवाद करते हुए जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सुझावों का आदान-प्रदान किया और उनसे सहयोग की अपील की। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने बताया कि यदि देश पर युद्ध जैसी स्थिति आती है, तो वे बिना किसी हिचक के पुनः सेना में योगदान देने को तैयार हैं।

कर्नल सोफिया कुरैशी की बहन बोली- खत्म कर देना चाहिये पाकिस्तान

साथ ही, उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि आवश्यकता पड़ने पर सशस्त्र बलों के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। पूर्व सैनिकों ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे संभावित आपातकालीन स्थितियों के लिए आम जनता को प्रशिक्षित करने में भी सहयोग करेंगे। इसमें ब्लैकआउट, सायरन बजने की स्थिति में क्या करना है और क्या नहीं  इस पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

लखनऊ बनेगा ब्रह्मोस मिसाइल के उत्पादन का एक और केंद्र ,11 को होगा उद्घाटन

गोष्ठी में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, भूतपूर्व सैनिकों और समाज के अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय