Friday, December 27, 2024

गाजियाबाद में हुई घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, प्रकाश चौक पर दिया धरना, जोरदार नारेबाजी

मुजफ्फरनगर। गाजियाबाद में अधिवक्ताओं के साथ हुए प्रकरण को लेकर मुजफ्फरनगर जिले के अधिवक्ता सड़क पर उतर आए। शहर के प्रकाश चौक पर पैदल मार्च करते हुए धरना प्रदर्शन किया। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक के साथ अधिवक्ताओं ने पहले कचहरी में धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद पैदल मार्च करते हुए अधिवक्ता प्रकाश चौक पहूुंचे और यहां पर धरना देकर बैठ गए। अधिवक्ताओं ने एकजुटता का आह्वान किया।

कादिर राणा की पुलिस से हुई झड़प, बोले-मुझे फांसी पर ही लटकवा दो !

 

मुजफ्फरनगर में अधिवक्तागण गाजियाबाद की घटना को लेकर हड़ताल पर हैं। मंगलवार को जिला बार संघ और सिविल बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने कचहरी में धरना देकर प्रदर्शन किया। इसके बाद अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए जुलूस के साथ शहर की सड़कों पर पहुंचे। अधिवक्ता प्रकाश चौक पर धरना देकर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी की। सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने कहा कि गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर न्यायालय परिसर में ही पुलिस ने लाठीचार्ज किया। उन्होंने कहा कि यह एक प्रकार से कोर्ट की अवमानना है।

 

सुंदर भाटी द्वारा जज पर हमले की घटना संदिग्ध एसएसपी बोले-घटना के अभी कोई सबूत नहीं

उन्होंने कहा कि गाजियाबाद जिला जज के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिसको लेकर जनपद के अधिवक्ता आक्रोशित हैं। उन्होंने बताया कि कचहरी में अधिवक्ताओं ने हड़ताल की हुई है। बिजेंदर मलिक ने कहा कि गाजियाबाद में लाठीचार्ज का आदेश देने वाले पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। नाराज अधिवक्ताओं ने कचहरी से जुलूस निकाला।

मुजफ्फरनगर में युवक की निर्मम हत्या, चारा कुट्टी मशीन पर गला काटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

धरना प्रदर्शन करते हुए अधिवक्तागण प्रकाश चौक पर पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। कुछ मिनट के बाद अधिवक्ता वहां से जुलूस के रूप में रवाना हुए और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस कचहरी पहुंचे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय