गाजियाबाद। साहिबाबाद पुलिस और उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी संगठन ‘खालीस्थान कमांडो फोर्स’ से जुड़े फरार आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकी की पहचान मंगल सिंह उर्फ गुरु दत्त के रूप में हुई है, जो पंजाब के मझिटा जिले का निवासी है।
मुजफ्फरनगर में कूकड़ा के युवक को गोली मारी, गौकशी की शिकायत का था शक
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मंगल सिंह पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उस पर गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह गिरफ्तारी पंजाब में दबिश देकर की गई, जहां वह छिपा हुआ था।
पहलगाम आतंकवादी हमले के संदिग्धों के स्केच जारी, 20 लाख रुपये का इनाम घोषित
पुलिस का कहना है कि आरोपी का संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन से है, जो देश विरोधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहा है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और इसके नेटवर्क को खंगालने का प्रयास जारी है।
इस कार्रवाई को गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, जिससे आतंकी गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस महानिरीक्षक रेंज मेरठ ने संयुक्त टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।