गाजियाबाद। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शनिवार को प्रेस से बात करते हुए ओवैसी, राहुल गांधी, ममता बनर्जी और उदित राज पर तीखे शब्दों में हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब तक AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलते, तब तक उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
देश में चल रहे भारत-पाकिस्तान के तनाव को लेकर प्रमोद कृष्णम ने विपक्षी नेताओं पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि युद्ध के बाद राहुल गांधी, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव जैसे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान पर हुए हमले के सबूत मांग सकते हैं।
कांग्रेस नेता उदित राज के एक हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “कांग्रेस के जितने भी नेता हैं, यह सब फातिहा पढ़ने वाले लोग हैं। इनसे हिंदू परंपराओं की उम्मीद करना बेमानी है। उदित राज को तो छोड़ो, राहुल गांधी को भी शायद सिंदूर का महत्व नहीं पता होगा।”
बिजनौर के पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी की जमानत पर नहीं हुई सुनवाई, अब 23 मई की तारीख लगी
आचार्य प्रमोद कृष्णम के इन बयानों ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। उनके तीखे शब्द कांग्रेस और विपक्षी दलों के भीतर असहजता का कारण बन सकते हैं।