Tuesday, May 13, 2025

मेरठ में तैनात थाना प्रभारी का बेटा बना आईपीएस, चौथे प्रयास में पाई अभिनव ने सफलता

मेरठ। मंगलवार को यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया। यूपीएससी की परीक्षा में मेरठ के अभिनव शर्मा ने 130वी रैंक हासिल की है। अभिनव शर्मा के पिता रमेश चंद्र शर्मा यूपी पुलिस में हैं और वो वर्तमान में मेरठ के देहली गेट थाने के प्रभारी हैं। यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अभिनव शर्मा ने इसका श्रेय अपने पापा और मां को दिया है।

मुज़फ्फरनगर में किसान से दिनदहाड़े 2 लाख की रूपये लूट, बैंक से रुपये निकालकर जा रहे थे

मंगलवार को यूपीएससी (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन)  2025 परीक्षा का फाइनल रिज़ल्ट घोषित हुआ। इसमें मेरठ निवासी अभिनव शर्मा ने 130वी रैंक हासिल की। अभिनव ने अपनी पहली पसंद आईपीएस रखी थी। अभिनव शर्मा के पिता यूपी पुलिस में हैं जो कि इस समय मेरठ में ही देहली गेट थाना में बतौर प्रभारी तैनात हैं।

मुज़फ्फरनगर दंगे में बीजेपी नेता के पिता की हत्या में आया फैसला, सभी 16 आरोपी दोषमुक्त

देहली गेट थाना प्रभारी रमेश चंद्र शर्मा ने बेटे की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि वो यूपी पुलिस में कांस्टेबल के तौर पर भर्ती हुए थे। इसके बाद सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास की। इस समय वो इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि अभिनव का बचपन से सपना था कि वो भी अपने पिता की तरह ही पुलिस की वर्दी पहनेगा। उन्होंने बताया कि बेटे अभिनव ने आईआईटी पटना से बीटेक किया। इसके बाद सिविल सर्विसेज़ की तैयारी कर रहा था। 2021 में अभिनव वह सिविल सर्विसेज का प्री भी नहीं पास कर पाया। लेकिन हमने उसकी हिम्मत बढ़ाई और उसने भी हार नहीं मानी।

मुजफ्फरनगर में बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले एक लड़की और 2 लड़के, शिवसेना ने मचा दिया बवाल

इसके बाद अभिनव ने यूपीएससी 2022 की परीक्षा दी और प्री व मेन्स दोनों पास किए। इस दौर में वो साक्षात्कार तक पहुंचे लेकिन सफल नहीं हो सके। यूपीएससी 2023 में अभिनव ने यूपीएससी परीक्षा का तीसरा एग्जाम दिया। जो अभिनव ने पास कर लिया। इसमें अभिनव को इंडियन पोस्टल सर्विसेज़ मिली। लेकिन अभिनव का सपना आईपीएस बनने का था।

मुज़फ्फरनगर में कॉस्मेटिक व्यापारी के घर पर बदमाशों ने धावा बोला, 3 घंटे में हो गई 2 लूट

इंडियन पोस्टल सर्विसेज़ में होते हुए भी वो तैयारी में जुटा रहा। इस बार यूपीएससी परीक्षा के चौथे प्रयास में अभिनव देश में 130वी रैंक के साथ सफल हुए हैं।
आईपीएस की रैक पाने के बाद अभिनव ने कहा कि उनके रोल मॉडल माता पिता हैं। अभिनव का साहित्य से गहरा जुड़ाव रहा हैं। अभिनव के पिता इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शर्मा बेटे की कामयाबी से खुश हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय