नोएडा। ग्रेटर नोएडा में पशु क्रूरता अधिनियम का एक मामला सामने आया है। थाना कासना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने एक लावारिस कुत्ते को ऑटो रिक्शा में रस्सी से बांधकर उसे काफी दूर तक घसीटा। इस घटना के दौरान रास्ते से गुजर रहे किसी राहगीर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्म पर वायरल हुई। वायरल वीडियो की जांच कर रही थाना कासना पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी को पकड़ा है।
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें एक ऑटो चालक जिसके पीछे नंबर प्लेट नहीं है, वह एक आवारा कुत्ते को आटो रिक्शा में रस्सी से बांधकर काफी दूर तक बेरहमी से घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है।
मुजफ्फरनगर: तितावी थाना क्षेत्र में हादसा, बाइक सवार मां, बेटी और बेटे की मौत
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि यह ऑटो नितिन हूंण पुत्र अमरपाल निवासी ग्राम डाढा की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने थाने में पशु क्रूरता अधिनियम 11(1) (ए) के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है।