काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी वर्दक प्रांत में पिछले युद्धों से बची मोर्टार बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से दो बच्चों की मौत हो गई।
प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता युसूफ इसरार ने रविवार को ये जानकारी दी। यह घटना तब हुई जब सैयदाबाद जिले में बच्चों को शनिवार शाम मोर्टार माइन मिली और वह उससे खेलने लगे। अधिकारी ने संवाददाताओं को बताया कि डिवाइस में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में पिछले छह दिनों में यह अपनी तरह का तीसरा विस्फोट है, जिसमें मासूम बच्चों की जान गई है।
इसी तरह के एक विस्फोट ने मंगलवार को उत्तरी जावजान प्रांत में दो बच्चों की जान ले ली और चार अन्य को घायल कर दिया, जबकि एक अन्य बच्चे की जान चली गई और तीन अन्य घायल हो गए।