Monday, May 19, 2025

नशीली दवाओं की शिकायत पर मीरापुर पहुंची टीम, बिना कार्रवाई लौटना बना सवाल

मीरापुर। कस्बे में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब हरियाणा से आई नारकोटिक्स विभाग की टीम ने पड़ाव चौक स्थित न्यू अमन मेडिकल हॉल पर छापा मारा। सूचना थी कि यहां नशीली दवाओं की अवैध बिक्री हो रही है। टीम जब मौके पर पहुंची, तो मेडिकल स्टोर का संचालक दुकान बंद कर फरार हो गया।

मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद

 

टीम की छापेमारी से आसपास के अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में भी हड़कंप मच गया और उन्होंने भी तुरंत अपने-अपने शटर गिरा दिए। कुछ ही देर में कस्बे में यह खबर आग की तरह फैल गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, मेडिकल स्टोर संचालक और नारकोटिक्स विभाग के बीच कथित रूप से कोई समझौता हुआ, जिससे बिना किसी कानूनी कार्रवाई के टीम लौट गई।

 

मीरापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश घायल, अवैध हथियार व बाइक बरामद

इस घटनाक्रम ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या नारकोटिक्स विभाग की निष्क्रियता नशीले कारोबार को बढ़ावा दे रही है? स्थानीय लोग कह रहे हैं कि मीरापुर क्षेत्र में नशीली दवाओं का अवैध व्यापार दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है और इसमें कुछ डॉक्टरों व मेडिकल संचालकों की मिलीभगत भी सामने आ रही है। सैकड़ों युवा इन दवाओं की लत में फंस चुके हैं।

ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की है। यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए तो मीरापुर, नशे का एक बड़ा केंद्र बन सकता है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय