नोएडा। नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत दो अधिकारियों के लिए मंगलवार अमंगल साबित हुआ। जहां एक अवर अभियंता की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए गए, वहीं लेखपाल को निलंबित करने के लिए डीएम को पत्र भेजा गया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ हुई इस कार्यवाही से प्राधिकरण कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
https://royalbulletin.in/bjp-mla-nandkishore-gurjar-met-bhupendra-chaudhary-and-replied-to-notice/317525
दरअसल आज नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारियों की टीम द्वारा ग्राम सलारपुर खादर हनुमान मूर्ति, बरौला, बसई बहाउद्दीनगर क्षेत्र का औचक स्थलीय निरीक्षण किया गया। ओएसडी टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण में पाया गया कि नौएडा अधिसूचित क्षेत्र के ग्राम-सलारपुर खादर में नोएडा प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किए बिना बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण कार्य कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा है। मामले के संज्ञान में होते हुए भी उक्त अवैध निर्माणों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही न किये जाने के संबंध में सीईओ के निर्देश पर क्षेत्रीय अवर अभियन्ता लोकेश शर्मा की प्राधिकरण से सेवाएं समाप्त किये जाने के आदेश निर्गत किये गए। इसके साथ ही लेखपाल विनय सिंह के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही के लिए संबंधित जनपद के जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित किया गया है। साथ ही साथ उक्त क्षेत्र पर तैनात वरिष्ठ प्रबन्धक, वर्क सर्किल 3 व 8 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
https://royalbulletin.in/painful-death-of-two-youths-in-a-road-accident-in-muzaffarnagar-was-coming-home-from-delhi-to-celebrate-eid/317508
इसके अलावा क्षेत्र भ्रमण के दौरान अधिकारियों की टीम ने पाया कि अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा माननीय सिविल न्यायालय के आदेशों की गलत व्याख्या कर अवैध निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुलिस को भी वस्तुस्थिति से अवगत कराया है। वहीं दूसरी तरफ चर्चा है शीघ्र ही अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।