मेरठ। मेरठ निवासी अजय कुमार को पीएम मोदी ने अजय को लंच पर बुलाया और उनके साथ खाना खाया। मेरठ के पांची गांव निवासी युवा कलाकार अजय कुमार की पेंटिंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपना मुरीद बना लिया। नेशनल पेंटिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान पाने वाले अजय के साथ पीएम मोदी ने लंच किया। पीएम मोदी ने अजय को शाबासी दी। पीएम मोदी ने कहा-अजय ऐसे ही करते रहो देश का नाम रोशन।
गुरुग्राम की आशियाना सोसायटी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू कर अरावली में छोड़ा
पीएम ने पेंटिंग में शानदार कृति के लिए बधाई दी। रविवार को मेरठ निवासी कलाकार अजय को दिल्ली स्थित भारत मंडपम में पीएम के साथ लंच का मौका मिला। पांची गांव निवासी प्रह्लाद सिंह और पूनम के बेटे अजय कुमार ने नेहरू युवा केंद्र और युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिताओं में नेशनल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर ये उपलब्धि हासिल की है। अभी तक शहर और गांव तक पहचान रखने वाले अजय को अब एक राष्ट्रीय पहचान मिली है।