बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें बदमाश एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए जबरन कार में डालकर ले जाते नजर आ रहे हैं। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
CCTV फुटेज में दिख रहा है कि बाइक सवार युवक सड़क पर जा रहा था, तभी अचानक दो कारों में सवार करीब एक दर्जन बदमाश वहां पहुंचे। बदमाशों ने युवक को घेर लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। युवक को लात-घूंसों और डंडों से बुरी तरह पीटा गया, फिर उसे जबरन कार में डालकर फरार हो गए।
मुज़फ्फरनगर में एमडीए ने चलाया बुलडोजर, 23 बीघा ज़मीन पर कट रही कॉलोनी की ध्वस्त
इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश या चुनावी विवाद की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह किसी राजनीतिक दुश्मनी का नतीजा तो नहीं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।