मेरठ। भारत पाक के बीच तनाव के हालात को देखते हुए नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने निगम अधिकारी और कर्मचारियों के छुट्टी रद्द कर दी है। वहीं नौचंदी मेला भी स्थगित हो गया है। नौचंदी मेला अब 15 मई से नहीं लगेगा, 20 मई के बाद तारीख की घोषणा की जाएगी। नौचंदी मेला 15 मई से लगाने की तैयारी में नगर निगम लगा हुआ था।
मुरादाबाद के लोगों ने तीन बांग्लादेशी महिलाओं से की शादी, अब हो रही है तलाश
झूले, सर्कस, तहबाजारी, लाइट सहित अन्य संसाधनों में टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। तहबाजारी और लाइट के टेंडर में अनियमितता का आरोप ठेकेदार लगा रहे हैं। इसे लेकर ठेकेदारों ने निगम अफसरों भूमिका पर सवाल उठाए।
इसी बीच भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तनाव को देखते हुए नौचंदी मेले पर भी अड़ंगा लग गया है।
नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने बताया कि सफाई व्यवस्था, लाइट, पानी समेत आमजन से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण करने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी निरस्त कर दी है। इसके अलावा हालात को देखते हुए नौचंदी मेला भी फिलहाल स्थगित कर दिया है।