Wednesday, December 25, 2024

मुजफ्फरनगर में क्रिसमस और नववर्ष पर अवैध शराब के खिलाफ जागरूकता अभियान, आबकारी विभाग ने जारी की चेतावनी

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने क्रिसमस और नववर्ष के मद्देनजर आम जनता को अवैध शराब के खतरों को लेकर सतर्क किया है। उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ और शराब तैयार कर चोरी-छिपे बेची जा सकती है। ऐसी शराब जहरीली हो सकती है, जिसमें मिथाइल अल्कोहल जैसे विषैले पदार्थ मौजूद हो सकते हैं। इसके सेवन से आंखों की रोशनी जाने के साथ-साथ मृत्यु भी हो सकती है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में घनी झाडिय़ों के बीच भट्टी खोदकर पिता-पुत्र बना रहे थे कच्ची शराब, एक गिरफ्तार

 

आबकारी विभाग ने अपील की अवैध स्थानों और अड्डों से शराब न खरीदें और न ही उसका सेवन करें। केवल अधिकृत आबकारी दुकानों से सील लगी और क्यूआर कोड युक्त मदिरा ही निर्धारित मूल्य पर खरीदें। यदि किसी स्थान पर अवैध शराब का निर्माण, बिक्री, या तस्करी होती है, तो तुरंत इसकी सूचना टोलफ्री नंबर: 14405, व्हाट्सएप नंबर: 9454466019 दें।

 

 

 

मुज़फ्फरनगर में ई रिक्शा को लूटने का किया प्रयास, एक और आरोपी गिरफ्तार

 

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सूचना देने वाले का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा। साथ ही, उन्होंने जनता से अपील की कि वे जागरूक रहें और अवैध शराब का बहिष्कार कर अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें आबकारी विभाग का यह कदम आगामी उत्सवों के दौरान अवैध शराब के खतरों को रोकने और जनहित में जागरूकता फैलाने के लिए उठाया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय