मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना मार्ग पर रेलवे फाटक के निकट गुरुवार की देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने शराब के ठेके से कैश लेकर लौट रहे संचालक गुलबीर के साथ मारपीट करते हुए 46 हजार की नगदी व गले की चेन तथा अन्य सामान लूट लिया और मौके से भाग गए। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दी है।
मुज़फ्फरनगर में दिनदहाड़े ठेकेदार से 11 लाख की लूट, बदमाशों ने की हवाई फायरिंग; चार टीमों का गठन
मिली जानकारी के अनुसार गांव लिसाढ़ निवासी गुलबीर उर्फ रोमी मलिक का शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव भभीसा में अंग्रेजी शराब का ठेका है। पीडि़त के अनुसार प्रतिदिन की तरह वह गुरुवार रात करीब 12.10 बजे ठेके से 46 हजार रुपये इकट्ठा करने के बाद बैग में लेकर बाइक से कांधला की ओर आ रहा था। जैसे ही उसकी बाइक गांव अट्टा के समीप पहुंची तो पीछे से बाइक पर सवार होकर आये तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर उसे रोक लिया।
मुज़फ्फरनगर में भांजा मामी को लेकर हो गया फरार, अब पति को मिल रही ‘नीले ड्रम’ की धमकी
आरोप है कि बदमाशों ने शराब ठेका संचालक के बैग से 46,500 रुपये व सोने की चेन लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की। गुलबीर उर्फ रोमी मलिक ने इस सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर देकर बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।