नयी दिल्ली -ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर राज्य की मांग के मुद्दों को लेकर चर्चा की।
प्रधानमंत्री से मुलाकात पर श्री पटनायक ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री से मिला और हमने उड़ीसा की मांग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। मैंने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए बात की थी कि हमें पुरी में स्थापित करना है, भुवनेश्वर में अब बहुत अधिक यातायात हो रहा है इसलिए हम एक विस्तार चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह निश्चित रूप से हर संभव मदद करेंगे। ”
उन्होंने तीसरे मोर्चे की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि जहां तक मेरा संबंध है, तीसरे मोर्चे की कोई संभावना नहीं है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ”ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।”