मंसूरपुर। थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मेवाती गैंग के 25 हजार रुपये के इनामी वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से अवैध तमंचा तथा कारतूस बरामद किए गए हैं।
बुधवार को खतौली सीओ डा. रवि शंकर मिश्र तथा थाना प्रभारी रोजंत त्यागी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मुखबिर की सूचना पर हाईवे पर स्थित गणपति ढाबा के समीप एक बदमाश को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, तो बदमाश ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया।तभी पुलिस ने मौका पाकर उसे दबोच लिया।
बदमाश की पहचान सलामू उर्फ मोटा पुत्र इलियास निवासी गांव नई थाना बिछौर जनपद नूह हरियाणा के रूप में हुई। इस बदमाश पर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
यह मेवाती गैंग का सदस्य है, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। यह वांछित बदमाश है, पिछले 6 वर्ष से यह अपना भेष बदलकर तथा स्थान बदल बदल कर घूम रहा था।
पुलिस ने बदमाश से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस बरामद किया है। बदमाश को जेल भेजा जा रहा है।
बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रोहित कुमार, कॉन्स्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल चंद्रवीर, कांस्टेबल अभिलाष मौजूद रहे।