देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने देहरादून रजिस्ट्री कार्यालय में हुई अनियमितताओं पर सख्त एक्शन लिया है। महानिदेशक निबंधक द्वारा डिप्टी रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिया गया है।
जारी आदेश में लिखा गया है कि उप निबंधक रामदत्त मिश्र स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तराखंड द्वारा सत्यनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता से अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया गया है। ततसमय प्रवृत्त नियमों, विनियमों तथा शासकीय आदेशों की स्पष्ट अवहेलना की गई है।
यह कार्य उत्तरांचल राज्य कर्मचारियों की आचरण नियमावली का उल्लंघन है। रामदत्त मिश्र के विरुद्ध अभिकथन गंभीर प्रवृति के हैं इसीलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। रामदत्त मिश्र को आरोप पत्र पृथक से निर्गत किया जाएगा। इस अवधि में उन्हें अवकाश वेतन की राशि के बराबर राशि दी जाएगी तथा उसके साथ कोई महंगाई भत्ता देय नहीं होगा। रामदत्त मिश्र को कार्यालय सहायक निबंधन देहरादून से संबद्ध किया जाता है।