नोएडा- मुरादाबाद के मंडल आयुक्त और बिजनौर के जिलाधिकारी समेत अनेक वरिष्ठ पदों पर रहे सेवानिवृत आईएएस अधिकारी एसके वर्मा का निधन हो गया।
नोएडा के सेक्टर 51 में निवास कर रहे सुरेंद्र कुमार वर्मा सेवानिवृत आईएएस अधिकारी थे। वह मुरादाबाद में कई वर्ष तक मंडल आयुक्त और बिजनौर में जिलाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात रहे थे। सेवानिवृत्ति के बाद वे राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय थे। वर्तमान में राष्ट्रीय लोकदल में राजनीति कर रहे थे।
श्री वर्मा व्यवहार कुशल और समाजसेवी व्यक्तित्व के धनी थे। बीते दिनों हार्ट अटैक की समस्या के चलते उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से 3 दिन पहले ही वह घर लौटे थे। बीती रात उनका दुखद निधन हो गया।
रॉयल बुलेटिन परिवार श्री वर्मा के दुखद निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करता है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है।