Saturday, May 10, 2025

मेरठ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई नौचंदी मेला समिति की बैठक

मेरठ। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में नौचंदी मेला समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि नौचंदी मेला एक प्रांतीय मेला है। यह मेरठ की शान व गौरव है, इसलिए नौचंदी मेले का उत्साहपूर्वक व हर्षोल्लास के साथ सुचारू रूप से संचालन किया जाये। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नौचंदी मेले का आयोजन नगर निगम द्वारा पूरी भव्यता एवं मेले की गरिमा के तहत कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ठेका संपादन समिति, निर्माण कार्य सत्यापन समिति, दुकान आवंटन समिति, स्मारिका समिति, कार्यालय व्यवस्था समिति, शांति सुरक्षा समिति, पेयजल, शौचालय एवं सफाई व्यवस्था समिति, मंच एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, आमंत्रण समिति सहित विभिन्न समितियों के नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी को निर्देशित किया कि दिये गये दायित्व के अनुरूप कार्यों को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि पटेल मंडप में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की सूची का अधिक से अधिक से प्रचार प्रसार किया जाये तथा शहर में होर्डिग लगाये जाने सुनिश्चित किये जाये। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि पटेल मंडप में होने वाले कार्यक्रमो के लिए मजिस्ट्रेट डयूटी सुनिश्चित की जाये तथा कार्यक्रम में आगंतुक कार्यक्रम कलाकारो को मोमेंटो, मेडल दिया जाना सुनिश्चित किया जाये।

डीआईओएस को निर्देशित किया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत स्कूली बच्चो द्वारा प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यक्रम की सूची उपलब्ध कराते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त समिति के प्रभारी अधिकारी एवं मेला परिसर में अधिकारियों को दिये गये दायित्व का निवर्हन पूरी ईमानदारी से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये, इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति सुल्तान अहमद सिद्दीकी, एसडीम सदर ओजस्वी राज, एसडीएम सरधना जागृति अवस्थी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय