मेरठ। आज राज्य स्वच्छ गंगा मिशन एवं मिशन लाईफ के अन्तर्गत रघुनाथ गर्ल्स इण्टर कॉलेज, मेरठ द्वारा इको क्लब के सहयोग से जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। राजेश कुमार प्रभागीय निदेशक, मेरठ द्वारा झण्डी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर रघुनाथ गर्ल्स इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य रजनी रानी, इको क्लब प्रभारी संगीता सिहं एवं लगभग 200 बच्चों ने रैली में भाग लिया।
जुलोजिकल सर्वे आफ इण्डिया के पदाधिकारियों एवं डा0 ए0के0चौबे, सेवानिवृत्त एच0ओ0डी जुलोजी डिपार्टमैन्ट, चौधरी चरण सिहं विश्वविद्यालय के साथ विचार विमर्श किया गया । चौधरी चरण सिहं विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि चौधरी चरण सिहं विश्वविद्यालय के परिसर में सैटेलाईट सैन्टर स्थापित किये जाने के सम्बन्ध में विमर्श किया गया ताकि जनपद मेरठ में सैटेलाईट के माध्यम से रिमोट सैन्सिंग एवं जी.आई.एस. तकनीक का सहयोग मिल सके एवं चौधरी चरण सिहं विश्वविद्यालय में रिसर्च कर रहे विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिल सके ।
इस अवसर पर जुलोजिकल सर्वे आफ इण्डिया (जेडएसआई) की ओर से डा0 नवनीत सिहं वैज्ञानिक, जेडएसआई हैडक्वाटर कोलकाता, डा. देवव्रत सेन वैज्ञानिक बी, जेडएसआई हैडक्वाटर कोलकाता, डा0 संदीप कुशवाहा असिस्टैंट जुलोजिस्ट जेएसआई जबलपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया । उक्त विमर्श के उपरान्त जुलोजिकल सर्वे आफ इण्डिया की टीम हस्तिनापुर के वन्य जीव विहार के क्षेत्र का अध्ययन भी करेगी ।