मेरठ। आज विकास भवन सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित किये गये विशेष प्रेक्षक सामान्य अजय वी0 नायक, विशेष प्रेक्षक पुलिस मनमोहन सिंह, विशेष प्रेक्षक व्यय राजेश टुटेजा की अध्यक्षता में निर्वाचन तैयारी की बिन्दुवार समीक्षा की गई।
प्रेक्षक द्वारा मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग, ईवीएम कमिशनिंग, वेबकास्टिंग, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लॉन, जोनल-सैक्टर मजिस्ट्रेटो की डयूटी एवं ट्रेनिंग, मतदाता पर्ची वितरण, क्रिटिकल व वल्नरेबल बूथ चिन्हांकन एवं कार्यवाही, मीडिया व सोशल मीडिया निगरानी, पोलिंग बूथ, पोलिंग पार्टी रवानगी, स्ट्रांग रूम, एमसीएमसी, बूथ पर मतदाताओ के लिए फैसीलिटेशन सेंटर, एसएसटी व एफएसटी टीम द्वारा बरामद जब्त सामग्री, मतदाता जागरूकता हेतु किये गये विशेष अभियान, प्री-सर्टिफिकेशन, सी-विजिल, एनजीएसपी, कंट्रोल रूम में हैल्पलाईन पर प्राप्त शिकायत एवं निस्तारण तथा पोल डे पर भयमुक्त सुरक्षित मतदान कराये जाने हेतु सुरक्षा व्यवस्था एवं की गई कार्यवाही के बारे में समीक्षा की गई।
निर्वाचन तैयारियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा द्वारा प्रेक्षक को बिन्दुवार अवगत कराया गया। इस अवसर पर निर्वाचन से संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।