मेरठ। पीवीएस मॉल के बाहर धरना-प्रदर्शन कर शाहरुख खान की पठान फिल्म का विरोध किया गया। इस दौरान मल्टीप्लेक्स के मैनेजर नरेश को धरने पर बुलवाया गया। मैनेजर को सख्त चेतावनी दी गई कि वह अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दें कि मेरठ के किसी भी सिनेमाघर में यह फिल्म नहीं देखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि भगवा का अपमान किया है, हमारे देश एवं हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाई है। ऐसी फिल्म को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए। हालांकि हिंदू संगठनों के विरोध और प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया था। लेकिन इसके बाद भी हिंदू संगठनों ने पीवीएस माल्स पर धरना प्रदर्शन किया।
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर किसी भी सिनेमा हाल में फिल्म का प्रदर्शन किया गया और उसमें कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी सिनेमा हाल मालिक की होगी।