मेरठ। सरधना क्षेत्र के गांव नानू निवासी विवाहिता को ससुराल में दहेज के लिए उसके पति व ससुराल वालों ने बेरहमी से पीट दिया। आरोप है कि गले में फंदा डालकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। विवाहिता से मिलने पहुंचे परिजनों से भी ससुराल वालों ने मारपीट की।
पाकिस्तान से युद्ध में किसान सरकार के साथ, ज़रुरत पड़ी तो नहीं होने देंगे खाद्यान्न का संकट- टिकैत
पीड़ितो ने पुलिस को मामले से अवगत कराया और नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। थाना किठौर के शाहजहांपुर निवासी गजाला पुत्री शकील ने बताया कि उसकी शादी चार साल पहले नानू गांव में हुई थी। शादी के बाद से ही सुसराल वाले दहेज की मांग के लिए मारपीट कर रहे थे। उससे बाइक व एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी।
मुज़फ्फरनगर के ताऊ-भतीजी की पाकिस्तान के हमले में हुई मौत, राजौरी में रहते थे !
देर रात ससुराल वाले उसके कमरे में पहुंचे और उस पर दहेज की मांग पूरी करने का दबाव बनाया। उसने मना किया तो पति व अन्य ससुराल वालों ने उसे बेरहमी से पीटा। गले में दुपट्टे का फंदा डालकर उसकी हत्या का प्रयास किया। किसी तरह उसने अपनी जान बचाई। सूचना पर विवाहिता की मां व जीजा उससे मिलने पहुंचे। उन्होंने विरोध जताया तो ससुराल वालों ने उनके साथ भी मारपीट की।