नई दिल्ली। वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 लोकसभा में पारित हो गया। विधेयक को 288 के मुकाबले 232 मतों से सदन की मंजूरी मिल गई। इस महत्वपूर्ण विधेयक को पारित कराने के लिए सदन की बैठक रात लगभग दो बजे तक चली। इसके अलावा, मुसलमान वक्फ अधिनियम, 1923 का निरसन करने वाला मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 भी सदन में ध्वनि मत से पारित हो गया।
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि मेरा मानना है कि इन संशोधनों के बाद विधेयक को एक ऐसा ढांचा और स्वरूप दिया गया है, जो गरीब मुसलमानों के पक्ष में है। यह उन लोगों के अधिकारों की बात करता है जो अभी भी मुस्लिम समुदाय में हाशिए पर हैं, चाहे वे पिछड़ी मुस्लिम जातियों से हों या मुस्लिम महिलाएं हों। ये संशोधन उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने में लाभकारी होगा। चिराग पासवान ने कहा कि ‘मै उनका बेटा हूँ जिन्होंने मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपनी पार्टी समाप्त कर दी’
मुज़फ्फरनगर में काली नदी के जीर्णोद्धार की कवायद शुरू, डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द शुरू होगी साफ-सफाई
उन्होंने आगे कहा, विपक्ष लंबे समय से मणिपुर पर चर्चा की मांग कर रहा है, बार-बार कह रहा है कि इस पर बहस होनी चाहिए। अब वे मामले की गंभीरता पर सवाल उठा रहे हैं। हम बहस करने के लिए तैयार हैं, लेकिन आप नहीं हैं। आपकी नींद आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, इसलिए आप अनुपस्थित रहना पसंद करते हैं।
मुज़फ्फरनगर में बन रही थी टाटा टी की नकली चाय, कम्पनी के अफसरों ने मारा छापा, बनते रंगे हाथ पकड़ी
जब गृह मंत्री मणिपुर पर जवाब देते हैं, तो विपक्ष दावा करता है कि प्रधानमंत्री नहीं आते हैं, गृह मंत्री बोलते नहीं हैं, और तरह-तरह के सवाल उठाते हैं। लेकिन जब गृह मंत्री वास्तव में जवाब दे रहे होते हैं, तो आपको सुनना भी जरूरी नहीं लगता। विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी है कि वे उपस्थित रहें और चर्चा में भाग लें, लेकिन आप लंबे समय तक जुड़े नहीं रह पाते।