शामली। जनपद शामली के सहायक कोषाधिकारी ने एक अहम सूचना जारी करते हुए जिले के उन पेंशनर व पारिवारिक पेंशनरों से अनुरोध किया है, जो जनपद कोषागार शामली से पेंशन आहरित करते हैं।
पाकिस्तानी महिला से शादी की बात छिपाने वाला सीआरपीएफ जवान बर्खास्त
कोषाधिकारी ने बताया कि जिन पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर द्वारा अब तक जीवन प्रमाण पत्र कोषागार में जमा नहीं किया गया है, वे शीघ्र ही अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा दें, ताकि उनकी पेंशन निर्बाध रूप से जारी रह सके।
मुज़फ्फरनगर में पुलिसकर्मी से युवक ने की मारपीट, वर्दी फाड़ी,आरोपी गिरफ्तार
इसके अतिरिक्त, यदि किसी पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर की मृत्यु हो चुकी है, तो परिवार के सदस्य संबंधित मृत्यु प्रमाण पत्र कोषागार में अनिवार्य रूप से जमा कराएं, ताकि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा सकें और पेंशन संबंधी कार्यवाही समय से की जा सके।
https://royalbulletin.in/narendra-pawars-warning-to-the-police-in-muzaffarnagar-action-will-be-taken-on-the-workers/332241
कोषागार द्वारा यह अपील पेंशन व्यवस्था को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। पेंशनर एवं उनके परिजन समय से संबंधित दस्तावेज जमा कर, पेंशन प्रक्रिया में बाधा से बच सकते हैं।