शामली। अब तक रोटी या जूस में थूकने जैसी घटनाओं के वीडियो वायरल होते रहे हैं, लेकिन अब एक और शर्मनाक और घिनौनी हरकत सामने आई है। जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव वेदखेड़ी में एक युवक द्वारा गांव की पेयजल टंकी में शौच करने का वीडियो वायरल हुआ है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया है।
बताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व ने जानबूझकर गांव की पेयजल टंकी में शौच किया। इसी दौरान किसी अन्य युवक ने इस कुकृत्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
मुजफ्फरनगर में सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान अमीर आलम ने तत्काल टंकी की सफाई करवाई। उन्होंने बताया कि फिलहाल टंकी का निर्माण कार्य अधूरा है और गांव में पानी की आपूर्ति डायरेक्ट लाइन से की जा रही है। इसके बावजूद इस तरह की हरकत बेहद गंभीर और आपत्तिजनक है।
ग्रामीणों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसा कृत्य करने की हिम्मत न कर सके।
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र शर्मा ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है। वहीं, ग्राम प्रधान की ओर से गांव वेदखेड़ी निवासी एक युवक को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।