श्रीनगर। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बुधवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुरुआती दो घंटों (नौ बजे तक) में 10.22 प्रतिशत मतदान हुआ।
केन्द्र शासित प्रदेश में 10 वर्षों के बाद चुनाव कराये जा रहे है। प्रदेश की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणाें में मतदान कराये जा रहे है। जिसमें पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को हुआ जिसमें कुल 61.38 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
प्रदेश में आज दूसरे चरण में छह जिलों के 26 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। जिसमें 11 सीटें जम्मू संभाग की और 15 कश्मीर क्षेत्र के हैं। सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केन्द्र के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़े दिखाई दे रहे हैं।
केन्द्र शासित प्रदेश में आज दूसरे चरण में मतदान छह जिलों राजौरी, पुंछ, रियासी, गंदेरबल, श्रीनगर और बड़गाम में हो रहे है। मतदान के पहले दो घंटों में नौ बजे तक पुंछ जिले में सबसे अधिक 14.41 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम श्रीनगर में 4.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा बड़गाम में 10.91 प्रतिशत, गंदेरबल में 12.61, राजौरी में 12.71 और रियासी में 13.37 प्रतिशत मतदान हुआ।
इस चरण में 120612 युवाओं सहित लगभग 23.78 लाख व्यक्ति अपने मताधिकार का इस्तेामल कर 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में बंद करेंगे।
पहले दो घंटों में कंगन में 13.52 प्रतिशत, गंदेरबल में 12.06, हजरतबल में 5.43, खानयार में 4.40, हब्बाकदल में 2.63, लाल चौक चन्नपोरा में 4.28, जदीबल में 5.09, ईदगाह में 6.96, सेंट्रल शाल्टेंग में 5.08, बड़गांव में 8.59, बीरवाह में 11.00, खान साहब में 11.59, चरार-ए-शरीफ में 13.00, चंदूरा में 10.88, गुलाबगढ़ में 14.38, रियासी में 12.71, श्री माता वैष्णो देवी में 12.66, कालाकोट-सुंदरबनी में 12.79, नौशेरा में 12.03, राजौरी में 13.97, बुद्धल में 12.42, थन्नामंडी में 12.43, सुरनकोट में 14.57, पुंछ हवेली में 14.56 और मन्ढेर में 14.06 प्रतिशत मतदान हुआ।
प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है। अभी तक कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की रिपोर्ट सामने नहीं आयी है।
केन्द्रशासित प्रदेश में तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। चुनाव परिणाम 08 अक्टूबर को आयेंगे तथा पूरी चुनाव प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक संपन्न होगी।