Thursday, December 12, 2024

सीतापुर में रातों-रात हटा दी 100 साल पुरानी मजार, बीजेपी विधायक ने दी थी चेतावनी, तुरंत पहुंची पुलिस

सीतापुर। यूपी के सीतापुर में बीच सड़क पर 100 साल पुरानी बनी मजार को प्रशासन ने पुलिस और पीएसी टीम की मौजूदगी में स्थानांतरित करते हुए गांव के अंदर स्थापित कराया। करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मजार को स्थानांतरित किया गया।

 

निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला, किया दावा-सार्वजनिक बैंकों में हुए बड़े बदलाव

इस प्रक्रिया के दौरान करीब आठ थानों की फोर्स ने इलाके को घेराबंदी कर आवाजाही पर रोक लगा दी थी। इस कार्रवाई के दौरान मीडिया की एंट्री पर भी पूर्णतया प्रतिबंध लगा हुआ था।

 

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली

 

बताया जाता है कि मजार अपना अस्तित्व खो चुकी थी, जिसके बाद कुछ दिनों पहले ही उसका पुन निर्माण शुरू हुआ था, जिसे लेकर बिसवां विधानसभा से भाजपा से विधायक निर्मल वर्मा ने फेसबुक पोस्ट कर आपत्ति दर्ज कराते हुए जिला प्रशासन को चेतावनी भी दी थी। यह पूरा मामला बिसवां कोतवाली इलाके के सलेमपुर इलाके का है। बताते चले कि बिसवां- लहरपुर मार्ग पर सलेमपुर गांव के बाहर सड़क के बीचों बीच एक मजार बनी हुई थी।

 

शामली में धरने पर किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

यहां मजार करीब 100 सालों से अधिक पुरानी बताई जा रही है जो अपना अस्तित्व खो चुकी थी। कुछ दिनों पहले समुदाय विशेष के लोगों द्वारा मजार को पुन स्थापित करने के लिए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। इस पर स्थानीय बिसवां भाजपा विधायक निर्मल वर्मा ने अधिकारियों से बैठक कर सड़क पर बन रही मजार को दूसरी जगह स्थापित करने के लिए कड़े निर्देश दिए थे। बुधवार की दोपहर एसडीएम बिसवां सहित करीब आठ थानों की पुलिस फोर्स और एक प्लाटून पीएसी टीम ने गांव को छावनी में तब्दील करते हुए गांव जाने वाले मार्गों पर वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया।

 

प्रशासन ने इस दौरान सड़क मार्ग पर बन रही नई मजार को सड़क मार्ग से स्थानांतरित करते हुए कुछ दूरी पर स्थापित करने का काम किया. इस निर्माण कार्य के दौरान मीडिया के प्रवेश पर भी पूर्णत प्रतिबंध लगा रहा. प्रशासन ने मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ मजार को स्थापित करने का काम किया है। इस दौरान किसी प्रकार की शांति व्यवस्था बिगड़ने नहीं पाई. बताया जाता है कि प्रशासन द्वारा उस मार्ग पर तत्काल प्रभाव से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय