Thursday, March 6, 2025

गाजियाबाद में ई-सिम के नाम पर खाते से साफ किए 11.50 लाख

गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने सिम कार्ड को ई-सिम में बदलने का झांसा देकर रामप्रस्थ सोसायटी के कमलदीप का बैंक खाता साफ कर दिया। शातिर ठगों ने लिंक भेजकर उनसे एप डाउनलोड कराया और आनलाइन फार्म भरवाकर उनसे बैंक खाते की जानकारी ले ली। इसके बाद एनी डेस्क की मदद से ओटीपी मालूम कर लिया। कमलदीप को इस ठगी का पता तब चला जब उनके ई-मेल पर 11.50 लाख रुपये खाते से निकल जाने की जानकारी आई।

मुज़फ्फरनगर में पत्नी करती थी किसी से फ़ोन पर बात, अब हो गयी फरार, पति पहुंचा पुलिस की शरण में !

 

साइबर थाने में केस दर्ज कराने आए कमलदीप सिंह ने बताया कि उन्हें जरा भी अहसास नहीं हुआ कि वह ठगी का शिकार बन रहे हैं। उनके पास 27 फरवरी को काॅल आई थी। काॅलर ने खुद के एयरटेल कंपनी का प्रतिनिधि बताया। उसने कहा कि आपका सिम कार्ड ई -सिम में बदला जाएगा।

मुज़फ्फरनगर में किराना व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घासमंडी में थी दुकान !

 

 

उन्होंने पूछा कि इसके लिए क्या करना होगा। जवाब मिला, एक लिंक भेजा जा रहा है। इसे क्लिक करके फाॅर्म डाउनलोड कर लें। इस फाॅर्म को भरना है। कमलदीप का कहना है कि फाॅर्म पर एयरटेल कंपनी का लोगो लगा था, इसलिए उन्होंने भरोसा कर लिया और मांगी गई सभी जानकारी उसमें भर दीं। ये बैंक खाते और एटीएम कार्ड से संबंधित थीं। उनके मोबाइल को एनी डेस्क पर ले लिया गया। उनसे कहा गया कि 24 घंटे में सिम कार्ड अपडेट हो जाएगा।

 

मुज़फ्फरनगर में ‘अश्लील वीडियो’ देखने वाले प्रधानाचार्य और शिक्षिका स्कूल में लड़े, मामला थाने तक पहुंचा !

 

 

एडीसीपी अपराध पीयूष सिंह ने बताया कि कमलदीप के दो बैंक खातों से छह बार में 11.50 लाख की रकम निकाली गई। इस मामले में धोखाधड़ी से संपत्ति हड़पने की धारा 318(4) और गलत तरीके से संपत्ति ट्रांसफर करने की धारा 66डी में मुकदमा दर्ज कराया है। अपराधियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय