शामली। जनपद पुलिस द्वारा वांछितों के खिलाफ चलाये अभियान में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अलग-अलग मामलों में 11 वांछितों को गिरफ्तार किया गया है।
रविवार को एसपी अभिषेक के आदेश पर चलाये अभियान में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। जिसमें अलग-अलग मामलों में 11 वांछितों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें प्रवेन्द्र निवासी लिसाढ, ओमवीर सिंह निवासी लिसाढ, रिषीपाल निवासी ग्राम राझड, अहसान निवासी मौहम्मदपुर राई, इरफान निवासी आलखुर्द, शमशाद निवासी हथछौया, चन्द निवासी हथछौया, सुभाष निवासी गागौर, मिन्टू निवासी कसेरवा, इजहार निवासी नई बस्ती कांधला, नवराम निवासी मौहल्ला आजादनगर कस्बा एलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।