शामली। शहर के भैंसवाल रोड स्थित नहर पटरी पर पानीपत से अपने गांव जा रहे एक व्यक्ति की बाईक अनियंत्रित होकर सामने से आई कार से टकरा गई। जिसके बाद कार चालक द्वारा घायल को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर थाना आदर्शमंडी पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली।
जनपद सहारनपुर के थाना नकुड क्षेत्र के गांव ढोला माजरा निवासी 42 वर्षीय मुनेश पुत्र महेन्द्र सिंह पानीपत स्थित एक फैैक्ट्री में काम करता है जो रविवार को बाईक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। तभी थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के भैंसवाल रोड स्थित नहर पटरी पर उसकी बाईक सामने से आ रही आल्टो कार से जा टकराई। जिससे मुनेश सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक दीपक निवासी सहारनपुर ने राहगीरों की मदद से घायल मुनेश को उपचार के लिए बुढाना रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन सिर में गंभीर चोट व मुंह से खून आने के कारण मुनेश की मौत हो गई।
घटना की जानकारी पाकर खंद्रावली निवासी रिश्तेवदार निजी चिकित्सलय पहुंचे और घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को जानकारी ली। जानकारी पाकर आदर्शमंडी पुलिस शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंची और मेडिकल परीक्षण कराने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया। व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही देर शाम तक भी पुलिस को किसी प्रकार की कार्यवाही के लिए कोई तहरीर नही दी गई थी।