Wednesday, January 22, 2025

नोएडा में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 12.36 लाख, गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। साईबर हेल्पलाइन मुख्यालय कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने थाना नॉलेजपार्क पर दर्ज हुए फ्रॉड के मामले में पीड़िता से 12.36 लाख रुपये की ठगी करने वाले अभियुक्त आदित्य प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने गाजियाबाद के रहने वाले आदित्य को 3 मोबाइल फोन, 1 डेबिट कार्ड के साथ लेबर चौक नोएडा से गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त ने पीड़िता एवं उसके पुत्र को विदेश में नौकरी लगवाने के लिये फर्जी ई-मेल आई.डी बनाकर ई-मेल भेजकर एवं फोन पर बात करके रजिस्ट्रेशन फीस, विदेश के वीजा फीस व अन्य सर्विसेज के नाम पर लगभग 12.36 लाख रुपये बैंक खाते में आनलाइन ट्रांसफर कराये थे। बाद में इन पैसों के बारे में पता करने पर इसने उनसे बात करना बंद कर दिया था। जिसके बाद पीड़िता ने नॉलेज पार्क थाने में पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी।

मामला ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर का था, इसलिए यह मामला साइबर सेल में ट्रांसफर कर दिया गया था। साइबर सेल ने भी इस मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!