ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र के पुराना हैबतपुर के शिवम एनक्लेव में रहने वाले एक बच्चे की निर्माणाधीन स्विमिंग पूल में नहाते समय डूबने से मौत हो गई है। इस संबंध में मृतक बच्चे के पिता विनोद कुमार ने स्विंग पुल के मालिक कपिल के खिलाफ थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के पुराना हैबतपुर के शिवम एनक्लेव में रहने वाला हिमांशु पुत्र विनोद उम्र 16 वर्ष अपने दोस्तों के साथ बिलाल मस्जिद के सामने बीडी पब्लिक स्कूल के पास निर्माणाधीन स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया था। नहाते समय बच्चा पानी में डूब गया।
उसको परिजनों द्वारा पानी से निकालकर सरस्वती अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में रेफर किया। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।