सहारनपुर (गंगोह)। सहारनपुर जनपद के गंगोह क्षेत्र के नानौता मार्ग पर नवीन अनाज मंडी के समीप भूसे से भरे ट्राले और कंक्रीट मिक्सर ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
ट्रक चालक का नाम राकेश बताया जा रहा है, जो नानौता मार्ग पर स्थित कंस्ट्रक्शन प्लांट से गंगोह की ओर आ रहा था। जैसे ही वह नवीन अनाज मंडी के समीप पहुंचा तो उसकी टक्कर भूसे से भरे ट्राले के साथ हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर ट्रक में ही फंस गया और ऊपर से भूसे में ढक गया जबकि ट्राला चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल- 112 और स्थानीय पुलिस ने राहगीरों की मदद से जेसीबी व क्रेन की सहायता से घायल को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस की सहायता से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया। जहां से उसको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।