Wednesday, June 26, 2024

बड़कली सामूहिक हत्याकांड में 14 दोषियों को हाईकोर्ट से मिली जमानत, मीनू त्यागी को लगा झटका

मुजफ्फरनगर। थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़कली के सामूहिक हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे 14 दोषियों को हाईकोर्ट इलाहाबाद से जमानत मिल गई है, जबकि दोषी मीनू त्यागी और अजय शुक्ला की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई। पीडि़त पक्ष अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा।
रोहाना गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन उदयवीर सिंह एवं उनके परिवार के तीन मासूम बच्चों समेत आठ लोगों की सामूहिक हत्या कर दी गई थी। अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट नंबर-दो के न्यायाधीश छोटे लाल यादव ने चार जुलाई 2022 को मीनू त्यागी समेत 16 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी तभी से दोषी जेल में बंद थे। बचाव पक्ष की ओर से हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गई थी।  हाईकोर्ट ने 14 दोषियों की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली है। मीनू त्यागी पर 18 और अजय शुक्ला पर चार मुकदमे दर्ज हैं।
उल्लेखनीय है कि विगत 11 जुलाई 2०11 को रोहाना मार्ग स्थित बड़कली मोड़ पर रोहाना समिति के पूर्व चेयरमैन उदयवीर सिंह की कार में ट्रक की टक्कर से तीन मासूम बच्चों समेत परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई थी। जांच शुरू हुई, तो साजिश का खुलासा हुआ। वादी ब्रजवीर सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते चरथावल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे विक्रांत त्यागी उर्फ विक्की, उसकी पत्नी मीनू त्यागी समेत 20 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अदालत में सुनवाई के दौरान विक्की की कोर्टरूम में हत्या कर दी गई थी। आरोपी सुशील शुक्ला और उपेंद्र की भी मौत हो चुकी है।
किशोर होने की वजह से एक आरोपी की पत्रावलियां अलग कर दी गई थी।
ज्ञातव्य है कि  रोहाना गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन उदयवीर सिंह, गौरव वीर पुत्र ब्रजवीर, समरवीर और श्यामवीर पुत्र उदयवीर, कल्पना पत्नी गौरव वीर, दक्ष (6) पुत्र समरवीर, प्रणव (4) पुत्र गौरववीर, वंश (2) पुत्र गौरववीर की हत्या की गई थी। बड़कली सामूहिक हत्याकांड में मीनू त्यागी उर्फ वंदना त्यागी, बधाई खुर्द की पूर्व प्रधान ममता, अनिल, शुभम, लोकेश, प्रमोद, मनोज, मोहित, धर्मेंद्र, रविंद्र, विनोद, विदित, बबलू उर्फ अजय शुक्ला, बॉबी शर्मा उर्फ विनीत शर्मा, बॉबी त्यागी और हरवीर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय