Sunday, April 20, 2025

जल जीवन मिशन से मिला 14 करोड़ परिवारों को नल से जल: शेखावत

नयी दिल्ली। सरकार ने कहा है कि उसके जल जीवन मिशन ने बेमिसाल गति और पैमाने का प्रदर्शन करते हुये पिछले चार साल में 14 करोड़ परिवारों को नल से जल का कनेक्शन उपलब्ध कराया है।

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को कहा, “जल जीवन मिशन ने आज 14 करोड़ यानी 72.71 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन प्रदान करने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को इस योजना की घोषणा की थी और तब से सरकार की इस पहल ने बेमिसाल गति और पैमाने का प्रदर्शन करते हुए चार साल की अवधि में ग्रामीण नल कनेक्शन को तीन करोड़ से बढ़ाकर 14 करोड़ कर दिया है।”

उन्होंने इसे महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया और कहा कि यह कार्य ग्रामीण विकास में एक आदर्श बदलाव का प्रतीक है। हर घर नल से जल योजना का मकसद पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, समुदायों को सशक्त बनाने और सतत प्रक्रियाओं को बढ़ावा देना है।”

शेखावत ने कहा, “इस योजना के तहत छह राज्यों-गोवा, तेलंगाना, हरियाणा, गुजरात, पंजाब और हिमाचल प्रदेश तथा तीन केंद्र शासित प्रदेशों पुड्डुचेरी, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेलीतथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह ने शत-प्रतिशत कवरेज हासिल कर ली है। मिजोरम 98.68 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश 98.48 प्रतिशत और बिहार 96.42 प्रतिशत कवरेज के साथ निकट भविष्य में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के मार्ग पर हैं।”

उन्होंने कहा कि ‘हर घर जल’ पहल से सामाजिक और आर्थिक बदलावा आ रहा हैं जिससे ग्रामीण आबादी, विशेषकर महिलाओं और युवा लड़कियों को रोजाना पानी लाने के कठिन काम से मुक्ति मिल रही है।

यह भी पढ़ें :  "बाल तस्करी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: यूपी सरकार की ढिलाई पर फटकार, मामलों के त्वरित निपटारे का आदेश"
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय