Monday, January 6, 2025

श्री बालाजी महोत्सव की विशाल शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बना 15.90 कुंतल का लड्डू

मुरादाबाद। श्री बालाजी सेवा समिति के चल रहे श्री बालाजी महोत्सव के तीसरे दिन गुरुवार को जीआईसी से शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शामिल झांकियां भक्ति भाव का प्रसार करती रहीं। 15 कुंतल 90 किलो का लड्डू आकर्षण का केंद्र रहा।

जगतगुरु जगदाचार्य साध्वी राघवेंद्री महाराज के सानिध्य में शोभायात्रा श्री बालाजी जी के पूजन-अर्चन के साथ साथ समिति के बैनर और चूहे पर सवार गणेश जी की झांकी की अगुआई में आरंभ हुई। शोभायात्रा में नगर विधायक रितेश गुप्ता, पूर्व मेयर विनोद अग्रवाल, प्रखर राष्ट्रवादी प्रभुप्रमत संत स्वामी आनंद दिल्ली, महामंडलेश्वर महास्वामी श्रीमद्धरमदत्त जी महाराज (मुंबई) जगद्गुरु श्री श्री संतोषी बाबा जी (सोनीपत), श्री श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर हरिओम गिरी जी महाराज (दिल्ली संत महामंडल) स्वामी लोकेश आनंद सरस्वती (मथुरा) साध्वी नीलिमा सरस्वती जी महाराज उपस्थित रहीं।

शोभायात्रा में पांच वीर घोड़े, समाधि वाले बाबा,राधा कृष्ण, भगवान रंग, मोर पर सवार कार्तिकेय भगवान, भगवान शंकर, अघोरी नृत्य, फल बंगला, शिव-सती, शनिदेव, खाटू श्याम बाबा की झांकी, हनुमान जी का नृत्य, झरने पर रास, बालाजी का दरबार, दुर्गा मां, राम मंदिर सालासर बालाजी आदि सहित लगभग पचास झांकियां अपनी अनोखी छटा बिखेरकर सभी को आकर्षित करती रहीं। साथ में रथ पर चल रहा 15 कुंतल 90 किलो का बूंदी का लड्डू सभी को आकर्षित करता रहा। मंडी चैक में पहुंचे मुख्य अतिथि महापौर विनोद अग्रवाल ने नारियल फोड़ कर विधिवत शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा जीआईसी के आरंभ होकर पान दरीबा, मंडी चौक,बर्तन बाजार, अमरोहा गेट, चौमुखा पुल, गंज, गुरहट्टी चौराहा, ताड़ीखाना, स्टेशन रोड, रामपुर रोड होते हुए गांधी नगर स्थित गांधी पार्क पहुंचकर संपन्न हुई।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!