Thursday, May 15, 2025

शामली में मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण से भक्तों का रास्ता बंद, पीठाधीश्वर ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

शामली। जनपद के कांधला कस्बे में स्थित सिद्धपीठ माता शाकंभरी देवी मंदिर के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण से भक्तों का आवागमन बाधित हो गया है। इस संबंध में मंदिर पीठाधीश्वर आशुतोष ब्रह्मचारी महाराज ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अवैध पैड़ियां, बुग्गी, ट्रॉली हटवाने और निर्माण कार्य पर रोक की मांग की है।

मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल की काली राख से नागरिक हुए परेशान, सांस लेना हुआ मुश्किल, किया हंगामा

ज्ञापन में कहा गया है कि वह श्रीकृष्ण जन्मभूमि बनाम शाही मस्जिद ईदगाह मामले में मुख्य वादी हैं। इसी कारण कुछ लोगों द्वारा द्वेषवश आम रास्ते पर अतिक्रमण किया जा रहा है। आरोप लगाया गया कि मुस्लिम बहुल मोहल्ले से होकर जाने वाले इस मार्ग पर जानबूझकर झगड़े की नीयत से रोजाना ट्रॉली, बुग्गी और अन्य अवरोधक खड़े किए जाते हैं।

नगरपालिका परिषद कांधला कई बार अतिक्रमण हटाने का नोटिस दे चुकी है, लेकिन आरोपियों द्वारा नगर पालिका कर्मियों और पुलिस से दुर्व्यवहार किया गया। विशाल शर्मा नामक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने सड़क का हिस्सा अपने मकान में मिलाकर नाली भी कब्जे में ले ली और अब आम रास्ते पर अवैध पैड़ियां बनवा रहा है।

मुज़फ्फरनगर में 21 अप्रैल को भाकियू करेगी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, भाकियू में की कुछ नई नियुक्ति

पूर्व में उपजिलाधिकारी कैराना को भी इस मामले की शिकायत दी गई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य रुकवाया गया। लेकिन अब तक अतिक्रमण और निर्माण सामग्री नहीं हटाई गई है, जिससे मंदिर मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का आना-जाना बंद हो गया है।

पीठाधीश्वर ने मांग की है कि आम रास्ते से तत्काल अतिक्रमण हटाया जाए, मलवा साफ कराया जाए और अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि धार्मिक स्थल तक पहुंचने में भक्तों को कोई परेशानी न हो।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय