Monday, April 21, 2025

मुजफ्फरनगर में सीडीओ कमल किशोर कंडारकर ने संभाला कार्यभार, विकास भवन का किया औचक निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जनपद में नए मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कमल किशोर देशभूषण कंडारकर ने सोमवार को विकास भवन पहुंचकर औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। चार्ज लेने के बाद उन्होंने सबसे पहले विकास भवन का औचक निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की जानकारी ली।

मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल की काली राख से नागरिक हुए परेशान, सांस लेना हुआ मुश्किल, किया हंगामा

नवनियुक्त सीडीओ ने विकास भवन सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान अधिकारियों से प्रेजेंटेशन लेकर उन्होंने जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन किया। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि ईमानदारी और मेहनत के साथ कार्य करें। उन्होंने चेतावनी दी कि गलती करने पर कोई बचाने नहीं आएगा, लेकिन यदि गलती हो भी जाए तो उसे स्वीकार कर सुधारना चाहिए ताकि भविष्य में दोबारा ना हो।

मुज़फ्फरनगर में दोस्त की हत्या का आरोपी दोस्त गिरफ्तार, ससुर-दामाद ने मिलकर की हत्या, ससुर अभी फरार

कमल किशोर कंडारकार 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। मुजफ्फरनगर का चार्ज लेने से पहले वे मेरठ में संयुक्त मजिस्ट्रेट और एसडीएम के रूप में कार्यरत थे। मेरठ में सेवा के दौरान वे तत्कालीन सीडीओ संदीप भागिया के अधीन भी काम कर चुके हैं। अब वे स्वयं मुजफ्फरनगर के सीडीओ के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं और जिले के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई है।

मुज़फ्फरनगर में सड़क पर दिखा अजगर, कार चालकों के बीच फ़ैल गई दहशत

सीडीओ ने कहा कि सभी विभागों को टीम भावना से कार्य करना होगा और शासन की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से फील्ड विजिट को नियमित रखने और जनता से जुड़े कार्यों में पारदर्शिता बरतने के निर्देश भी दिए।

मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल की काली राख से नागरिक हुए परेशान, सांस लेना हुआ मुश्किल, किया हंगामा

बैठक में सीएमओ सुनील तेवतिया, पीडी प्रमोद यादव, डीपीआरओ धर्मेंद्र सिंह, डीएसओ राघवेंद्र सिंह, बीएसए संदीप कुमार, जल निगम के एक्सईएन अबू जेद, उप कृषि निदेशक संतोष यादव, कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया, समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक समेत विकास भवन से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सीडीओ को बुके देकर स्वागत किया और जिले में समन्वय के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें :  दिल्ली: द्वारका कोर्ट में महिला जज को दी जान से मारने की धमकी, कहा- तू बाहर मिल, देखता हूं ज़िंदा घर कैसे जाती है !
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय