Tuesday, April 22, 2025

फतेहपुर सीकरी तिहरे हत्याकांड को लेकर मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन का प्रदर्शन, पीड़ित परिवार को मुआवजा की मांग

मुजफ्फरनगर। फतेहपुर सीकरी में हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सोमवार को मुजफ्फरनगर ज़िला मुख्यालय पर एक बैठक और विरोध प्रदर्शन आयोजित किया। इस दौरान संगठन की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक पांच सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को सौंपा गया।

मुज़फ्फरनगर में 21 अप्रैल को भाकियू करेगी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, भाकियू में की कुछ नई नियुक्ति

बैठक की अध्यक्षता भाकियू के ज़िलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी ने की। उन्होंने बताया कि यह मासिक बैठक थी, जिसमें संगठन की बीते माह की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक का मुख्य मुद्दा हाल ही में फतेहपुर सीकरी में हुए जघन्य तिहरे हत्याकांड पर विरोध दर्ज कराना और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष की रणनीति तय करना रहा।

मुज़फ्फरनगर में पेपर मिल की काली राख से नागरिक हुए परेशान, सांस लेना हुआ मुश्किल, किया हंगामा

नवीन राठी ने बताया कि मृतकों के परिवार को भाकियू की ओर से 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। साथ ही सरकार से मांग की गई है कि पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। हत्याकांड के गवाहों को सुरक्षा प्रदान की जाए। मृतकों के परिजनों को लाइसेंसी शस्त्र दिए जाएं ताकि वे अपनी सुरक्षा कर सकें। परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। परिवार को आजीवन मुफ्त शिक्षा की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

यह भी पढ़ें :  मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में घटनाएं हुई, लेकिन तोड़ मरोड़कर किया गया पेश- ममता बनर्जी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय