नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में आज मजबूती नजर आ रही है। लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ की। हालांकि बीच में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में मामूली गिरावट भी आई। लेकिन थोड़ी ही देर में खरीदारों ने लिवाली तेज करके इन सूचकांकों की चाल भी तेज कर दी। पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.48 प्रतिशत और निफ्टी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला, एचसीएल टेक्नोलॉजी, विप्रो, एलटी माइंडट्री और टेक महिंद्रा के शेयर 4.85 प्रतिशत से लेकर 2.03 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, बीपीसीएल और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 1.11 प्रतिशत से लेकर 0.52 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
स्टॉक एक्सचेंज में फिलहाल 1,920 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही है। इनमें से 1,446 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर 474 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बने हुए हैं। इसी तरह निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में बने हुए हैं। जबकि सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 20 शेयर बढ़त के साथ और 10 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं।
बीएसई का सेंसेक्स आज 212.87 अंक की बढ़त के साथ 65,453.55 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर 65,588.53 अंक के स्तर तक पहुंचा। हालांकि इसके बाद कुछ देर तक बाजार में बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने भी मामूली कमजोरी दिखाई। लेकिन थोड़ी देर बाद खरीदारों ने एक बार फिर अपना जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 311.08 अंक की तेजी के साथ 65,551.76 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 81.15 अंक की मजबूती के साथ 19,462.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक उछल कर 19,498.35 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बिकवाली का दबाव बनने की वजह से इसकी चाल में भी गिरावट नजर आई। लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने दोबारा मोर्चा संभाल लिया, जिससे इसकी गति एक बार फिर तेज हो गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 96.90 अंक की बढ़त के साथ 19,478.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने मिले जुले कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 122.67 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,363.35 अंक के स्तर पर था। जबकि एनएसई का निफ्टी 3.80 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,377.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 542.10 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 65,240.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी ने 144.90 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,381.65 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।