कानपुर। बिधनू थाना क्षेत्र स्थित मझावन गांव के पास रविवार आधी रात को दो पिकअप और वैन में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की जान चली गई और चार लोग घायल है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया।
बिधनू थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि मेहरवान सिंह पुरवा के पिपौरी निवासी इकबाल हुसैन का 22 वर्षीय बेटा अहमद बड़े भाई अफजल और गांव के ही चालक राघवेंद्र के साथ फतेहपुर गुटैयाखेड़ा में शादी समारोह में डीजे लगाने गए थे। रविवार की रात वे सभी वापस लौट रहे थे। आधी रात दो बजे के आसपास मझावन गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रही पिकअप से उनकी पिकअप भीड़ गई।
हादसे में पिकअप सवार अहमद उछलकर सड़क पर गिर गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसका बड़ा भाई अफजल और पिकअप चालक राघवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में वैन सवार बकेवर निवासी शंकर कुमार व भांजी लक्ष्मी घायल हो गए। जबकि दूसरे पिकअप का चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया, जहां सभी को इलाज के लिए हैलेट अस्पताल भेजा।