मुजफ्फरनगर। महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म ‘फुले’ पर सेंसर बोर्ड द्वारा लगाई गई रोक के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सोमवार को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार के अधीन काम कर रहे सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म की रिलीज रोके जाने को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने देश की राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
मुज़फ्फरनगर में 21 अप्रैल को भाकियू करेगी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, भाकियू में की कुछ नई नियुक्ति
मुजफ्फरनगर में आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने जिला महासचिव अजय चौधरी के नेतृत्व में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। अजय चौधरी ने कहा कि यह रोक न केवल अभिव्यक्ति की आजादी का हनन है, बल्कि देश के महान समाज सुधारकों की विचारधारा को दबाने का प्रयास है।
पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी संजीव मान और जिला उपाध्यक्ष प्रेमपाल ने कहा कि महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले ने जीवन भर शिक्षा, नारी सशक्तिकरण और सामाजिक समता के लिए संघर्ष किया। उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और युवाओं को प्रेरणा देने वाले हैं। फिल्म पर रोक लगाकर सरकार उनके विचारों को जनता तक पहुंचने से रोक रही है।
मुज़फ्फरनगर में सड़क पर दिखा अजगर, कार चालकों के बीच फ़ैल गई दहशत
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अलीम रोशन और जिला उपाध्यक्ष केसर अली ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और प्रदेश की जनता इस निर्णय का विरोध करते हैं। राष्ट्रपति से मांग की गई कि सेंसर बोर्ड द्वारा लगाई गई रोक को तत्काल हटाया जाए और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित की जाए।
प्रदर्शन के दौरान मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी अपील की कि इस मामले में संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
मुज़फ्फरनगर में दोस्त की हत्या का आरोपी दोस्त गिरफ्तार, ससुर-दामाद ने मिलकर की हत्या, ससुर अभी फरार
आज के विरोध प्रदर्शन में अजय चौधरी, केसर अली, प्रेमपाल, कुलदीप तोमर, संजीव मान, अमन वैध, मनोज कुमार, अनवर अली, अमन हसन, प्रवेश, शाहरुख त्यागी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।