मेरठ। पुलिस लाइन मेरठ में विधि विज्ञान प्रयोगशाला गाजियाबाद द्वारा साक्ष्य संकलन विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। पुलिस लाईन मेरठ में साक्ष्य संकलन के सम्बन्ध में विधि विज्ञान प्रयोगशाला गाजियाबाद से आये वैज्ञानिक अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला में दिया गया। जिसका शुभारम्भ अनित कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद मेरठ द्वारा किया गया।
इस कार्य़शाला की अध्यक्षता डा0 राजेन्द्र सिंह उप निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला गाजियाबाद द्वारा की गई। 01 दिवसीय प्रशिक्षण में मेरठ परिक्षेत्र मेरठ के 4 जनपदों मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत एंव हापुड से लगभग 70 उपनिरीक्षक/निरीक्षक ना0पु0/विवेचनाकर्ताओं एंव चिकित्साधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें अरविन्द कुमार (वैज्ञानिक अधिकारी), करुण कुमार (वैज्ञानिक अधिकारी), नरेश सिंह (वैज्ञानिक अधिकारी), विनय नागर (वैज्ञानिक सहायक) विधि विज्ञान प्रयोगशाला निवाड़ी जनपद गाजियाबाद से उपस्थित रहे। जिसमें वैज्ञानिक अधिकारियों द्वारा साक्ष्य सकंलन, साक्ष्यों की लैबलिंग व पैकिंग एंव फावर्डिंग, साक्ष्यों की चैन ऑफ कस्टडी, आग्नेस्त्रों से सम्बन्धित साक्ष्य की लैबलिंग एवं पैकिंग एव डीएनए व रक्त के नमूनो को सुरक्षित कर लैब में जाँच हेतु भेजने के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक समझाया गया।