मेरठ। पीएसी में सिपाही के भाई ने तीन युवकों पर मारपीट के बाद लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। ब्रह्मपुरी पुलिस का कहना है कि मारपीट का मामला है। जांच की जा रही है। लिसाड़ी गांव निवासी सिद्धार्थ सागर की नूरनगर में स्पेयर पार्टस की दुकान है। सिद्धार्थ का भाई शेखर सागर पीएसी में सिपाही है।
सिद्धार्थ ने ब्रह्मपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बिजली बंबा बाइपास पर भगवती कुंज कालोनी के सामने उसे टीपीनगर के देवपुरा निवासी गौतम, परतापुर के अछराेंडा निवासी हिमांशु और टीपीनगर बेरीपुरा निवासी माटू उर्फ संजय ने पकड़ लिया। आरोपियों ने उसकी पिटाई करने के बाद गले की चेन लूट ली। लोगों की मदद से तीनों आरोपियों को पकड़कर उसने ब्रह्मपुरी पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने तीनों का शांतिभंग में चालान करके छोड़ दिया। इसकी जानकारी होने पर सिद्धार्थ और उसके भाई ने अधिकारियों से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। वहीं, थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि सिद्धार्थ तीनों युवकों के साथ बैठकर शराब पीता था। किसी बात को लेकर उनका विवाद हुआ है। लूट का नहीं मारपीट का मामला है।