मेरठ। सांसद अरुण गोविल ने आशाओं का सम्मान किया। इस दौरान सांसद अरुण गोविल ने आशाओं की सराहना करते हुए कहा कि आशाओं द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में किए जा रहे कार्य एवं दायित्व अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। कहा- स्वास्थ्य सेवाओं में आशाओं की भूमिका अहम रही है। आपके द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ समुदाय तक पहुँचाने में बहुत सराहनीय कार्य किया है।
वे आज यहां नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, प्रेक्षागृह, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आशा सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे० भी मौजूद रही। इस अवसर पर वर्ष 2023-24 में अपने निर्धारित क्षेत्रों में उत्तम कार्य हेतु प्रत्येक ब्लॉक से तीन सर्वश्रेष्ठ आशाओ को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिन्ह व प्रशारित पत्र प्रदान किये गये।